
गाजीपुर (बिरनो), 28 जून 2025
- रिपोर्ट सुनील गुप्ता
थाना बिरनो क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर घरेलू हिंसा की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। ग्राम बद्दोपुर (पहिलापार) की रहने वाली महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना बिरनो के प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान पुष्पा राजभर के रूप में हुई है। उसके पति बृजेश राजभर पर लगातार मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और शराब के नशे में अत्याचार करने का आरोप है। आत्महत्या के बाद फरार था आरोपी
घटना 27 जून को घटित हुई, जब पुष्पा ने घरेलू कलह और प्रताड़ना से त्रस्त होकर फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद आरोपी पति बृजेश राजभर मौके से फरार हो गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए जगह-जगह छुपता रहा।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम बद्दोपुर (पहिलापार) से आरोपी बृजेश राजभर को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 98/2025, धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मुंशीलाल और कांस्टेबल गौरव शर्मा मौजूद रहे