
गाजीपुर: देवकली ब्लॉक के कमालपुर में मनरेगा घोटाला, धरातल पर काम शून्य – मस्टर रोल में लाखों का खेल!
गाजीपुर। विकासखंड देवकली के ग्रामसभा कमालपुर में मनरेगा के कार्यों में बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ है। ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सैकड़ों मजदूरों की फर्जी हाजिरी दर्ज कराई जा रही है। जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगभग 10 दिन के मस्टर रोल में ही लाखों रुपये का खेल किया गया है। मजदूरों की तस्वीरें मोबाइल से खींचकर अलग-अलग नामों से अपलोड कराई जा रही हैं,तो एक ही फोटो बार बार लगाई जा रही है जिससे सरकारी धन की जमकर बंदरबांट की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे बैठे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिम्मेदार कौन है और कार्रवाई कब होगी?