
सैदपुर ब्लॉक में मनरेगा घोटाला उजागर, कई ग्राम सभाओं में लग रही फर्जी हाजिरी
गाजीपुर (सैदपुर) : विकासखंड सैदपुर के तमाम ग्राम सभाओं में मनरेगा योजना के तहत फर्जी हाजिरी का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। मजदूरों को काम न देकर कागजों पर मस्टरोल भरकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। इस धांधली से मजदूर परिवार हताश हैं, वहीं ग्रामीण भी खुलकर भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे हैं।
इन ग्राम सभाओं में गड़बड़ी के आरोप
ग्रामीणों के अनुसार, निम्न ग्राम सभाओं में कामकाज धरातल पर लगभग न के बराबर है, फिर भी बड़ी संख्या में मजदूरों के नाम मस्टर रोल में दर्ज किए जा रहे हैं जिसमें ताजपुर मौलाना – 117 मजदूर
दौलतपुर – 129 मजदूर
ऊचौरी – 103 मजदूर
तेतारपुर – 115 मजदूर
बिशुनपुर मथुरा – 115 मजदूर
ड़ढ़वल – 72 मजदूर
पहाड़पुर हलदर – 140 मजदूर
गांव वालों का कहना है कि काम कई स्थानों पर महीनों से बंद पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद मस्टर रोल पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी चढ़ाई जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा हो रहा है। मजदूरों की मेहनत का पैसा जेब में भरकर उन्हें बेरोजगारी और भुखमरी के हवाले कर दिया गया है।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
जब इस मामले पर खंड विकास अधिकारी (सैदपुर) धर्मेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा—
“कुछ ग्राम सभाओं से ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है। जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामवासियों की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषी प्रधानों, सचिवों और रोजगार सेवकों पर कठोर कार्रवाई की जाए,
ताकि मजदूरों को उनके हक का पैसा मिल सके और सरकारी योजना का सही लाभ गांव के गरीब परिवारों तक पहुंच सके।