
गाजीपुर, 03 जून (सुनील गुप्ता) — आम जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. दिनेश कुमार व सहायक आयुक्त (खाद्य) आर.सी. पाण्डेय के निर्देशन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत खाद्य तेल, वनस्पति, फैट स्प्रेड, बेकरी शॉर्टनिंग व पनीर के आठ नमूने विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए।
अभियान के तहत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त के नेतृत्व में गठित टीम ने गाजीपुर जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धरम्मरपुर स्थित मेसर्स पाल प्रोविजन स्टोर से रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल, बरसड़ा करंडा से मेसर्स सुजीत किराना एवं जनरल स्टोर से वनस्पति, चक काफिया कबीरपुर बहरियाबाद से मयूर ब्रांड वनस्पति, बहरियाबाद से इमामी ब्रांड रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल, कल्यानपुर मुहम्मदाबाद से रूचि गोल्ड रिफाइन्ड पामोलीन ऑयल, पावर हाउसगंज रोड मुहम्मदाबाद से रूचि नं-1 वनस्पति, सैदपुर के उचौरी खानपुर से नीलकमल स्वीट हाउस से पनीर और महादेव छेना पनीर भंडार से भी पनीर का नमूना लिया गया।
सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तुलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया एवं अरविंद प्रजापति भी शामिल रहे।