
द्वारिकापुर (मऊ), संवाददाता
विकासखंड रानीपुर के ग्राम द्वारिकापुर से एक चिंताजनक मामला प्रकाश में आया है, जहां ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और कुछ दबंग व्यक्तियों पर सरकारी भूमि और चकमार्ग (सार्वजनिक रास्ता) पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही रामशंकर दूबे, जयशंकर दुबे और रामाश्रय दुबे ने नवीन परती भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब कुछ ग्राम प्रधान की मौन स्वीकृति या प्रत्यक्ष सहयोग से हो रहा है।
ग्रामीण शिवबचन राम ने बताया कि जब उन्होंने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया गया। शिवबचन का कहना है कि उन्हें डराकर गांव से बाहर कर दिया गया।
उन्होंने मामले की शिकायत मोहम्मदाबाद गोहाना थाना, उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी मऊ तक की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
“यदि सरकारी ज़मीन और चकमार्ग पर दबंगों का कब्ज़ा हो गया तो आमजन के आने-जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो जाएगा,” ग्रामीणों ने कहा।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए भूमि को कब्जामुक्त कराए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की प्रतीक्षा
मामले की गंभीरता को देखते हुए अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं। सवाल यह है कि क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर सरकारी ज़मीनें इसी तरह कब्जे की भेंट चढ़ती रहेंगी?