
मधुबन बाल गोपाल इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव और मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन, थानाध्यक्ष ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन
रिपोर्ट सुनील गुप्ता
गाजीपुर (बिरनो): बिरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मधुबन बाल गोपाल इंटर कॉलेज में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के विकास की असली कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और अनुशासन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपी सिंह यादव ने थानाध्यक्ष श्री कुमार को स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।