
बिरनो थाना पुलिस का व्यापक चेकिंग अभियान, साइबर ठगी को लेकर किया जागरूक
रिपोर्ट सुनील गुप्ता
गाजीपुर। अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिरनो थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और बैंक परिसरों की गहन जांच की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के निर्देश पर की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने आम नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क किया। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें और किसी भी परिस्थिति में ओटीपी या बैंक संबंधित गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
उन्होंने कहा, “साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सावधानी ही इससे बचाव का सबसे कारगर उपाय है।”
पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं, जिससे जनता को सुरक्षा का भरोसा मिले और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सके।