
गाजीपुर: जंगीपुर पुलिस और पीआरवी की सतर्कता से 4 वर्षीय मासूम सकुशल परिवार से मिली, परिजनों ने जताया आभार
रिपोर्ट सुनील गुप्ता
गाजीपुर, 14 मई 2025।
थाना जंगीपुर क्षेत्र में आज मानवता और पुलिस सतर्कता का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला, जब पुलिस और पीआरवी 3150 की त्वरित कार्रवाई से एक लावारिस हालत में मिली 4 वर्षीय बच्ची को सकुशल उसके परिजनों से मिलवा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आकृति यादव पुत्री अखिलेश यादव, निवासी आराजी ओडासन, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 4 वर्ष, आज कस्बा जंगीपुर में अकेली और घबराई हुई अवस्था में मिली। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम 3150 ने तत्काल बच्ची को संरक्षण में लेकर थाना जंगीपुर में सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी जंगीपुर की देखरेख में पुलिस टीम ने बिना देरी किए बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की। कुछ ही समय में उसकी पहचान सुनिश्चित करते हुए बच्ची की माता रेखा यादव पत्नी अखिलेश यादव, निवासी ओडासन, थाना बिरनो को सूचना दी गई और बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया।
बेटी को सुरक्षित पाकर भावुक हुए परिजनों ने पुलिस टीम की तहे दिल से सराहना की और इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था की संरक्षक है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद में भी हमेशा तत्पर रहती है।