
रिपोर्ट सुनील गुप्ता
गाजीपुर। जनपद में अपराध और धोखाधड़ी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गाजीपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को सघन बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, सार्वजनिक स्थलों तथा संदिग्ध स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहनता से जांच की और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर नजर बनाए रखी। पुलिसकर्मियों ने बैंक परिसर एवं उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
साथ ही आम नागरिकों को जालसाजी, ठगी और अन्य साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी जानकारी न दें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।