
*उ प्र अपराध निरोधक समिति के सदस्यों ने जेल अधीक्षक से की मुलाक़ात*
*गाज़ीपुर।* उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जैल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत संस्था उ. प्र. अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव/जैल पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने दिन मंगलवार को समिति के सदस्यों के साथ जैल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे से मुलाक़ात कर अपराध निरोधक समिति के कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे विस्तृत चर्चा की।
जेल अधीक्षक ने बंदियों के खान पान, खेलकूद, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित सभी मामलों पर समिति के सदस्यों को अवगत कराया।
विदित है कि उ प्र अपराध निरोधक समिति 1938 में स्थापित संस्था है। जो जेल मैनुअल के अंतर्गत बंदियों की सुधार की दिशा में पूरे प्रदेश में लगातार काम कर रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि दिन मंगलवार को जिला जेल में बंदियों की कुल संख्या 654 थी जिसमे महिला बंदियों की संख्या 40 और 05 बच्चे थे। जेल अधीक्षक की पहल से 02 बच्चे जेल से स्कूल पढ़ने जा रहे हैं। इस पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है।
समिति के सदस्यों में वसीम रज़ा, सुजीत कुमार और वेद प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।