
टोल टैक्स बचाने के चक्कर में युवाओं की ज़िंदगियों से खिलवाड़! तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौ
जंगीपुर (गाजीपुर), 07 अगस्त।
सुनील गुप्ता
टोल टैक्स बचाने की चालाकी अब मौत का कारण बनती जा रही है। जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरैली उर्फ पहेतियां चट्टी पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान गुम्मा गांव निवासी 20 वर्षीय वीरा कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीरा कुमार साइकिल से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह जंगीपुर-हंसराजपुर बाईपास मार्ग पर पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। ट्रक टोल टैक्स बचाने की नीयत से मुख्य मार्ग छोड़कर इस ग्रामीण सड़क पर आया था, जो कि भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है। यह कोई पहली घटना नहीं है — आए दिन इसी रास्ते से निकलने वाले ओवरलोड ट्रक ग्रामीणों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं।
ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, बोले – यह सड़क बनी है जीवन के लिए, मौत के लिए नहीं!
घटना के बाद इलाके में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी देखने को मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि टोल टैक्स बचाने के लिए इस बाईपास मार्ग से बड़ी संख्या में भारी वाहन धड़ल्ले से गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन प्रशासन अब तक आंख मूंदे बैठा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।