
गाजीपुर में बैंक व संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान, आमजन को किया गया जागरूक
रिपोर्ट सुनील गुप्ता
गाजीपुर। जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संदिग्ध स्थानों पर पुलिस टीमों ने सघन चेकिंग की।
अभियान के तहत बैंक परिसरों के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तथा संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैंकों के आसपास मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्हें बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड या ओटीपी से संबंधित जानकारी साझा न करें।
पुलिस अधिकारियों ने आमजन को धोखाधड़ी, जालसाजी और ठगी से बचने के लिए जागरूक करते हुए सतर्क रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने लोगों को निडर होकर अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। अभियान के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी पूछताछ भी की गई।