
जंगीपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नई शाखा का शुभारंभ, वित्तीय सशक्तिकरण की ओर एक और कदम
रिपोर्ट, सुनील गुप्ता
जंगीपुर (गाजीपुर), 18 जुलाई 2025 – बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज जंगीपुर क्षेत्र के मानपुर में अपनी नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया। इस शाखा का उद्घाटन गाजीपुर जनपद के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री दिनेश कुमार तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा, वाराणसी अंचल के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री मिथलेश कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ अपने पुराने संबंधों को साझा करते हुए कहा, “बैंक ऑफ़ बड़ौदा सदैव अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करता आया है और इस शाखा के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को सहज, पारदर्शी और सुलभ बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त होंगी।”
अंचल प्रमुख श्री मिथलेश कुमार ने कहा कि मानपुर शाखा विशेष रूप से व्यापारियों, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों, युवाओं को शिक्षा ऋण एवं आम ग्राहकों के लिए एक प्रभावी वित्तीय केंद्र के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि यह शाखा क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रमुख श्री संजय कुमार ने बताया कि शाखा प्रमुख श्री भगवत ओझा के नेतृत्व में यह शाखा ग्राहकों की सभी जरूरतों को समझते हुए समर्पित सेवा देगी। उन्होंने कहा कि “यह शाखा न केवल वित्तीय सहायता का केंद्र बनेगी, बल्कि लोगों की आकांक्षाओं को भी आकार देगी।”
इस उद्घाटन समारोह में लगभग 50 ग्राहकों ने भाग लिया। कई ग्राहकों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ उनका रिश्ता वर्षों पुराना और विश्वासपूर्ण रहा है।
इस अवसर पर सुल्तानपुर क्षेत्र के आरबीडीएम श्री अंशुल सक्सेना, गाजीपुर मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक श्री रूपेश कुमार समेत बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और जंगीपुर क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण बन गया।