
गाजीपुर: महज 24 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी, दामाद ने ही कर दी ससुर की जान लेवा पिटाई
गाजीपुर।
सुनील गुप्ता
जनपद गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा गांव में 15 जून 2025 को घटित एक हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। मृतक की पहचान गुदरी राम के रूप में हुई है, जिनकी उनके ही दामाद संजय उर्फ रंजय राम ने डंडे से मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार, 15 जून की सुबह मृतक गुदरी राम का अपने दामाद संजय उर्फ रंजय राम से गेहूं रखने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि संजय शराब के नशे में धुत था, और इसी दौरान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशे की हालत में आरोपी ने डंडे से गुदरी राम पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायल गुदरी राम को आनन-फानन में उपचार हेतु ले जाया गया, लेकिन तड़के उनकी मौत हो गई
वारदात को अंजाम देने के बाद संजय मौके से फरार हो गया था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश तेज कर दी।
थाना बिरनो पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी संजय उर्फ रंजय राम सियारामपुर चट्टी के पास देखा गया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी संजय उर्फ रंजय राम पुत्र जय नारायण राम बैराना, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर हत्या, धारा 103/105 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)
इस त्वरित कार्रवाई में थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने बेहतरीन समन्वय और सतर्कता का परिचय दिया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उ0नि0 राकेश शर्मा (चौकी प्रभारी भरसर),दीपक चौहान,प्रभात कुमार,रामकृष्ण,धर्मेंद्र तिवारी
थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि, “हत्या जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार करना पुलिस की प्राथमिकता थी। आरोपी के खिलाफ नियमित कानूनी कार्यवाही पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है।”