
सुनील गुप्ता
मऊ जिला सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ, के द्वारा दिनांक 14.08.2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राम भजन पी०जी० कालेज थलईपुर, हलधरपुर मऊ में किया जायेगा। रोजगार मेले में जी० 4 एस० सेक्योर इण्डिया प्रा०लि० उम्र 18-35 वर्ष, उचाई-170 से०मी०, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल वेतनमान 13000-16000, जी० 4 एस० द्वारा बड़े-बड़े प्लान्ट, एम्बेसी, पॉसपोर्ट ऑफिस में सेक्योरिटी गार्ड के रूप में ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति मिलेगा। मेहता टयूब कम्पनी लि० गुजरात (गीगा कॉर्पसोल), उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा वेतन-12500-18500, भारत सिलेंडर कम्पनी (गीगा कॉर्पसोल), उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता 8वीं पास, हाईस्कूल वेतन-17400 पद-आपरेटर, हेल्पर, चैतन्य इण्डिया फिन क्रेडिट प्रा०लि०, उम्र 18 से 28 वर्ष योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट वेतन-15000, लावा मोबाईल मैन्युफेक्चरिंग कम्पनी, डिक्सन मोबाईल मैन्युफेक्चरिंग कम्पनी, उम्र 18 से 27 वर्ष योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई०टी०आई०, वेतन-11000-13000, नववर्ना भारत प्रा०लि०, पदनाम-प्रोडक्शन लाईन ऑपरेटर, उम्र 18 से 35 वर्ष योग्यता हाईस्कूल, आई०टी०आई०, डिप्लोमा वेतन-12000-15000, कार्य स्थल-नोएडा का साक्षात्कार के माध्यम से उनकी योग्यता के अनुरूप चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी, एवं प्री प्लेसमेंट कैरियर काउन्सिलिंग भी किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू मे जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले मे प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में अपनी योग्यता अनुसार ऑन-लाईन अप्लाई करेंगें।