
ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 यूनिट रक्त संग्रहित
वाराणसी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया (GLF India) के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन 4 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित संस्थापक मनीष तिवारी राधे और अध्यक्ष योगी प्रवीण राय के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस बार के रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथिडॉ. एस. एन. शंखरवार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, BHU)श्री राजेश सिंह (संयुक्त आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी)IRS सत्यम मोहन (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कैंटोनमेंट बोर्ड, वाराणसी)
की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अमितनन्दनधर द्विवेदी (विख्यात रेडियोलॉजिस्ट, BHU)डॉ. आर. एन. चौरसिया (प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट, BHU)डॉ. अरुण सिंह एवं डॉ. संजय यादव (आर्थोपेडिक विशेषज्ञ, BHU)
ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो भविष्य में कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
GLF India के अध्यक्ष योगी प्रवीण राय ने कहा,
रक्तदान महादान है। कोई भी व्यक्ति यदि मेरे पास रक्त की आवश्यकता लेकर आता है, तो मैं हरसंभव मदद करता हूं। मेरा प्रयास रहता है कि किसी की ज़िंदगी केवल रक्त की कमी से न जाए।”
संस्थापक मनीष तिवारी राधे ने इस अवसर पर कहा,
यह कार्यक्रम केवल सामाजिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि हमारी जनसेवा की भावना का परिचायक है। आने वाले वर्षों में हम इस शिविर को और भी बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे।”
कार्यक्रम में राहुल राय, प्रभात पांडे, प्रिंस सिंह, अभिषेक चौहान, बादल तिवारी, हर्ष राय सहित सैकड़ों युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर के सफल संचालन और व्यापक जनभागीदारी ने इसे एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल के रूप में स्थापित किया।
GLF India की यह पहल न केवल युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने का कार्य कर रही है, बल्कि जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सहायता भी उपलब्ध करा रही है। वाराणसी जैसे सांस्कृतिक शहर में इस प्रकार का आयोजन एक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि युवाशक्ति और समाजसेवी संगठन मिलकर कितनी बड़ी सेवा कर सकते हैं।