
सुनील गुप्ता
*एक सप्ताह में जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के दिए निर्देश*
मऊ मुख्य राजस्व अधिकारी लवकुश त्रिपाठी की अध्यक्षता में डूडा नगरी विकास एवं नगर पालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की शिकायत/जांच को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जाँच समिति के साथ बैठक संपन्न हुई।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर पवन कुमार सिंह पुत्र स्व राम अवध सिंह मोहल्ला भदेसरा द्वारा डूडा एवं नगर पालिका द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की अनियमित तथा भुगतान आदि के संबंध में शिकायत की गई है। उक्त शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत की तकनीकी जांच हेतु समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जाँच हेतु गठित टीम को पांच दिवस में जांच प्रक्रिया को संपन्न कराने एवं जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये थे, लेकिन जांच प्रक्रिया अभी पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनः जांच समिति को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में जांच प्रक्रिया पूर्ण कराये अन्यथा की स्थिति में संबंधित की लापरवाही मानी जाएगी। बैठक में अनुपस्थित समिति के सदस्यों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को दिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चन्द तिवारी, परियोजना अधिकारी डूडा अरविन्द पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित जांच समिति के सदस्य उपस्थित रहे।