
रिपोर्ट – राघवेंद्र कुमार
गाजीपुर भावरकोल आपको बता दें कि जब से जनपद में तेजतर्रार पुलिस कप्तान पी रोहन बोत्रे आए हैं तब से बदमाशों पर शामत आ गई है आपको बता दें कि अपराध व अपराधियों पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज भावर कोल पुलिस को सफलता मिली आपको बता दें कि उपनिरीक्षक ओंमकार तिवारी अपने हमराहीयो के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पार्क के पास भ्रमण सील थे कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध तमंचा के साथ धर दबोचा पकड़े गए अभियुक्त साजिद उर्फ फेकू का पुत्र निजामुद्दीन का उर्फ बुद्धू 24 साल पखनपुरा थाना भावरकोल का निवासी है पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी आकाश सिंह सत्येंद्र यादव मनोज यादव बिंदा प्रसाद शामिल रहे