
डी.आई.जी.(जेल) आगरा रेंज श्री वी.के.सिंह को शानदार सेवाकाल और बंदी व कारागार सुधार के लिए समिति ने *सेवा-रत्न* से सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा आयोजित केन्द्रीय कमिटी की बैठक व् शपथ ग्रहण समारोह आगरा,सिकंदरा स्थिति होटल भावना क्लार्क इन में भव्य तरीके से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन से करने के बाद मुख्य अतिथि वी के सिंह डीआईजी का चैयरमेन डाक्टर उमेश शर्मा सहित सभी केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं सभी क्षेत्र के पदाधिकारियो ने गुलदस्ते व् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। वी के सिंह डीआईजी ने अपने सम्बोधन मे बताया कि सभी कैदी अपराधी नही होते,दुर्भाग्य वश उनसे गलती हो जाती है।जेल मे रहने पर इनका काफी नुकसान होता है।इनकी मदद करना भी एक पुनीत कार्य होता है।अतः जेल मे सुविधा उपलब्ध कराये।चैयरमेन डॉoउमेश शर्मा जी ने जेलो मे सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जी के पाठक प्रान्तीय सचिव ने समिति की कार्यकलापो की सुन्दर प्रस्तुति दी।सभी पदाधिकारियो से सावधानीपूर्वक निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने का आव्हान किया। समिति की केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जोन,मंडल,जिला,महानगर इकाई के पदाधिकारीगणों ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे एवं समिति के बारे में जो कुछ कथित लोगों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही है उनका चेयरमैन डॉoउमेश शर्मा द्वारा स्पस्ट किया गया और समाज हित में एवं बंदी सुधार में बेहतर योगदान देने हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों को डी.आई.जी. कारागार आगरा रेंज श्री वी.के.सिंह व् समिति के चेयरमैन डॉo उमेश शर्मा ने पद और निष्ठां की शपथ दिलाई . सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में डी.आई.जी. का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, समिति ने डी.आई.जी श्री वी.के.सिंह को उनके द्वारा शानदार सेवा कार्य हेतु “सेवा-रत्न” से सम्मानित किया,जिसमें 32 जिलों के पदाधिकारियों ने एक एक करके सम्मानित किया. सम्मान और पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए डी.आई.जी. कारागार में सुधार हेतु समिति की भूमिका का विहंगम उल्लेख किया और समिति के चेयरमैन डॉoउमेश शर्मा एवं प्रांतीय सचिव जी.के. पाठक के नेतृत्व में समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हर व्यक्ति जो कारागार में निरुद्ध है अपराधी नही है ,इसलिए गाँधी जी के दिए वाक्य और समिति के कृतवाक्य अपराध से घृणा करो,अपराधी से नहीं उदृत करते हुए समिति के पदाधिकारियों को बताया की बंदी सुधार और समाज सेवा निःस्वार्थ जो आप लोगों द्वारा की जा रही है उसको और अधिक करने और सही दिशा में करने की जरुरत है, जिससे समाज को लाभ मिल सके. अध्यक्षता समिति चैयरमेन डा. उमेश शर्मा ने की, प्रांतीय सचिव जी.के. पाठक ने समिति की भूमिका और समिति द्वारा किये गए कार्यों का विवरण सभी को बताया साथ ही एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने को प्रेरित किया. कार्यक्रम संयोजन वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र शर्मा जी ने किया कार्यक्रम में पीयूष तोमर जोन अध्यक्ष, अमित जैन अखिलेश कुमार, अनीता पाठक, प्रो. एन.पी.सिंह,सौरभ गुप्ता,डॉo ए.के.सिंह,साजिद खान एवं सभी जोन,मंडल,जिला,महानगर सचिव उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन पूर्व कमिश्नर ओ.पी. रतूडी ,सचिव महानगर ईकाई मेरठ द्वारा किया गया।