
सुनील गुप्ता
जिले के 12 लाख बच्चों को खिलाई गई, पेट की कीड़ी से मुक्त करने की दवा
मऊ के सभी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त, प्राइवेट विद्यालयों एवम मदरसा तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेट की कृमि नाशक दवा अल्बेंजोल की गोली 1 से 19 वर्ष तक के बच्चो एवम किशोर किशोरियों को खिलाई गई। जिसमे इस बार के जनपद मऊ का लक्ष्य 12.54 लाख बच्चों एवम किशोर किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य था।नोडल अधिकारी डा. बीके यादव ने बताया कि एनडीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों तथा किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर आच्छादित किया गया। आज 10 अगस्त को अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त को माप अप दिवस के दिन अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 12 लाख 54100 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य राज्य मुख्यालय से प्राप्त है। सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवम निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों तथा आंगनबाड़ी के कार्यकत्री को संबंधित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान पंजीकृत बच्चो/ छात्रों के अनुसार अल्बेंडाजोल की गोली एवम रिपोर्टिंग प्रपत्र उपलब्ध कराई गई थी।डीईआईसी मैनेजर अरविंद वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु जनपद एवम ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को नामित कर कार्यक्रम का अनुश्रवण कराया गया। आरबीएसके टीमों को ब्लॉक पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम के रूप में गठित किया गया था, ताकि किसी प्रकार की चिकित्सकीय समस्या आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुवे उपचारित किया जा सके।
सभी ब्लॉक के चिन्हित विद्यालयों पर एनडीडी कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय/ जनप्रतिनिधियों के द्वारा जागरूकता हेतु कराई गई।