
सुनील गुप्ता
*स्कूली वाहनों की चेकिंग के दौरान पांच वाहन थाने में किए गए बंद,तीन वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही*
मऊ स्कूली वाहनों की नियमित चेकिंग की गयी जिसमें प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान यात्रीकर अधिकारी, अरविंद कुमार जैशल द्वारा बिना फिटनेस पायी गयी 05 स्कूल वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द एवं 03 वाहनों का चालान किया गया। उक्त वाहनों में से एक वाहन लोडर के रूप में पंजीकृत है जबकि उस वाहन से स्कूल के बच्चे ढोये जा रहे थे। भविष्य में निरन्तर स्कूली वाहनों के प्रति चेकिंग का कार्य जारी रह