
वसीम रज़ा
मुहम्मदाबाद/ग़ाज़ीपुर।
शिद्दत भरी गर्मी से निज़ात के लिये प्याऊ की व्यवस्था कर प्यास बुझाने का एक छोटा सा प्रयास: समाजसेवी अमीर हमज़ा
शिद्दत की गर्मी को देखते हुए दिन वृहस्पतिवार को नगर के समाजसेवी अमीर हमज़ा ने नगर की सम्मानित जनता और मुसाफिरों के लिये तहसील गोलम्बर पर पानी और साथ में मिठाई की व्यवस्था कर प्यास बुझाने की कोशिश किया। तहसील गोलम्बर नगर के बीचो बीच स्थित है। मुख्य मार्ग ग़ाज़ीपुर और बलिया को जाता है तो दूसरी तरफ एक मार्ग मेन बाज़ार को तो दूसरा नगर के शाहनिन्दा की ओर जाता है। मुहम्मदाबाद मेन बाज़ार होने के कारण दिन भर लोगों का बाज़ार हाट के लिये आवागमन लगा रहता है। मुहम्मदाबाद के सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी अस्पताल, न्यायालय, बैंक आदि के कार्यों से लोगों का आवागमन दिन भर बना रहता है। ऐसे में मुसाफिरों और व्यापारियों के लिये इस शिद्दत की गर्मी से निज़ात के लिये नगर के समाजसेवी अमीर हमज़ा ने प्याऊ का व्यवस्था कर लोगों का प्यास बुझाने की कोशिश की। ऑटोरिक्शा, पैदल मुसाफिर, और आसपास के दुकानदारों आदि ने प्याऊ पर जलपान कर विश्राम भी किया। हमज़ा के इस पुनीत कार्य की लोगो के द्वारा बहुत सराहना की गई। हमज़ा ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस शिद्दत भरी गर्मी में पानी के लिये लोगों को भटकना पड़ता है। यह बहुत ही दुःख की बात है। अमीर और सुविधा सम्पन्न लोग तो पानी का बॉटल खरीद सकते हैं, पर गरीब और सुविधा विहीन लोगों के लिये यह असंभव है। ऐसे में मेरा यह प्रयास होता है कि जहां तक सम्भव हो सके मैं उनके कष्ट का निवारण में सहायक बन सकूँ। गर्मी को देखते हुये मेरा यह प्रयास नगर के अन्य हिस्सों में आगे भी जारी रहेगा।