
रिपोर्टर राघवेंद्र कुमार
मुहम्मदाबाद/ग़ाज़ीपुर। दिन रविवार को ग्राम पंचायत महरूपुर में निःशुल्क आई कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से मशीनों के द्वारा जांच एवं उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया था। उसी के परिपेक्ष्य में दिन बुधवार को जमील ख़ान के कटरा महरूपुर से अखंड ज्योति आई हास्पीटल मस्ती चक बलिया के लिए मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए फ्री बस सेवा द्वारा मरीज़ों को रवाना किया गया। कैम्प में दिन रविवार को कुल 150 लोगों का फ्री जांच हुआ था जिसमें आज कुल 18 लोग अपना ईलाज करवाने के लिए आज जमील ख़ान के कटरा से बलिया के लिये रवाना हुए। यह जांच शिविर डॉ संतोष कुमार चौधरी के सौजन्य से हुआं था जिसमें विशेष सहयोग जमील ख़ान, एहसान अंसारी, रियाज अहमद, मुन्ना सिंह यादव, राघवेन्द्र कुमार, श्री राम भारती,बबन राम, इमरोज़ ख़ान,आविद खान, कलाम खां,जफरुद्दीन शाह,एकराम खां,अभय नारायन सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।